Lunar Eclipse November 2020, 30 november chadragrahan in india, 30 NOVEMBER CHANDRA GRAHAN, chandra grahan 30 november lunar eclipse 2020, chandra grahan 30 november time sutak kaal, chandra grahan kartik purnima 30 november 2020,
कैसा रहेगा 2020 का अंतिम उपच्छाया चंद्रग्रहण 30 नवंबर सोमवार को ?
Chandra Grahan 30 November Kartik Purnima Last Lunar Eclipse
30 नवंबर , सोमवार को साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है.
कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को पड़ने वाला यह ग्रहण रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि में लगने वाला है.
इस बार ये चंद्रग्रहण बेहद खास माना जा रहा है. इसी दिन कार्तिक पूर्णिमा भी है.
इसी दिन कार्तिक स्नान खत्म होगा. इसके अलावा इसी दिन सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक जी का 551वां जन्मदिन भी मनाया जाएगा.
इस बार वृष राशि में लगने वाला चंद्र ग्रहण उपच्छाया है. जिसे पेनुमब्रल भी कहते हैं. इस चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 04 घंटे 21 मिनट की होगी.
जो भारत, अमेरिका, प्रशांत महासागर, एशिया और आस्ट्रेलिया में दिखाई देगा.
No comments:
Post a Comment