Chaitra Navratri 2022 Know Kalash Sthapana Muhurat and Worship Method 9 ग्रह भी बदल रहे हैं अपनी राशियां
- 2 अप्रैल से चैत्र के वासंती नवरात्र (Chaitra Navratri 2022) प्रारंभ होंगे जो 10 तारीख, रविवार को रामनवमी पर समाप्त होंगे। इस दिन सुबह 8ः30 पर वैधृति नामक अशुभ योग आरंभ होगा अतः घटस्थापन,अखंड ज्योति प्रज्जवलन, देवी पूजन, नववर्ष पूजन पहले ही करना चाहिए।
- नल नामक विक्रमी संवत 2079 (Hindu Nav Varsh 2022 Vikram Samvat 2079), शनिवार को ही शुरु होगा। इस वर्ष का राजा शनि तथा मंत्री गुरु होगा।
Chaitra Navratri 2022 Know Kalash Sthapana Muhurat and Worship Method: चैत्र नवरात्र 2 अप्रैल 2022 से शुरू होंगे और इसका समापन 11 अप्रैल 2022 को होगा. चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस दौरान विधि विधान से मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है. नवरात्रि के 9 दिनों में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, स्कन्द माता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.
Also Read: April Horoscope 2022 in Hindi नवसंवत् में सत्ता परिवर्तन और किसी बड़े नेता का अपदस्थ होना तय
No comments:
Post a Comment