Ahoi Ashtami 2021 Delivery k Baad Vrat Kaise Kare बच्चे के जन्म के बाद कैसे रखें अहोई माता का व्रत
Ahoi Ashtami 2021 Delivery k Baad Vrat Kaise Kare बच्चे के जन्म के बाद कैसे रखें अहोई माता का व्रत
अक्सर महिलाएं व्रत के समय डिलीवरी या महावारी के कारण व्रत नहीं रख पाती हैं। इस कारण उनके मन में संदेह भी रहता है कि कहीं गलती से व्रत रख लिया तो क्या इसका कोई दुष्परिणाम भी हो सकता है क्या? आज ही पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि डिलीवरी के बाद क्या आप अहोई माता का व्रत रख सकती हैं क्या?
इस बारे में जानेमान विद्वान और ज्योतिषाचार्य मदन गुप्ता सपाटू का कहना है कि छूतक लगे होने के कारण प्रसव करने वाली महिला व्रत नहीं रख सकती है। इस बारे में वे कहते हैं कि प्रसव हो या महावारी हो, इससे शारीरिक रूप से महिलाएं व्रत-उपवास के लिए शुद्ध नहीं रहती हैं। ऐसे स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए और क्या करना चाहिए? इस बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे।
No comments:
Post a Comment