Wednesday, October 27, 2021

Can We Eat Egg Next Day of Ahoi Ashtami 2021 अहोई अष्टमी व्रत के अगले दिन अंडे या नॉनवेज खा सकते हैं?

 Can We Eat Egg Next Day of Ahoi Ashtami 2021 अहोई अष्टमी व्रत के अगले दिन अंडे या नॉनवेज खा सकते हैं?


अगर आपने अहोई माता का व्रत रखा है तो आपको नॉनवेज का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि आप गुरुवार को अहोई माता का व्रत रखेंगी और अगले दिन अंडे आदि का सेवन करना चाहती हैं तो यह उचित नहीं होगा। दिवाली तक अहोई माता की माला और पूजा का प्रावधान है। इस बारे में ज्योतिषाचार्य मदन गुप्ता सपाटू कहते हैं कि शास्त्रों के अनुसार व्रत के पहले और बाद में मांस आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। दिवाली तक व्रत की मान्यता है। ऐसे में आप जितना हो सके इससे बचें और मन में भी ऐसे विचार न आने दें।

No comments:

Post a Comment