Monday, October 25, 2021

Ahoi Ashtami Vart 2021 Date And Time अहोई अष्टमी का व्रत 28 अक्तूबर को, विशेष 4 महामुहूर्त

 Ahoi Ashtami Vart 2021 Date And Time अहोई अष्टमी का व्रत 28 अक्तूबर को, विशेष 4 महामुहूर्त


संतान की मंगल कामना के लिए, अहोई अष्टमी का व्रत इस बार 28 तारीख को गुरुवार के दिन विशेष संयोगों, सवार्थ सिद्धि, गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि तथा गजकेसरी योग में पड़ रहा है जिसे ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास और लाभकारी माना जा रहा है।

इस दिन व्रत के अतिरिक्त सोना, चांदी, मकान, घरेलू सामान, विद्युत या इलैक्ट्रोनिक गैजेट्स, कंप्यूटर या दीर्घ काल में उपयोग की जाने वाली वस्तुएं खरीदने का भी अक्षय तृतीया या धन त्रयोदशी जैसा ही शुभ दिन होगा।
अहोई अष्टमी का व्रत करवा चौथ के चार दिन बाद और दीपावली से 8 दिन पहले होता है। कार्तिक मास की आठवीं तिथि को पड़ने के कारण इसे अहोई आठे भी कहा जाता है।

No comments:

Post a Comment