Karwa Chauth Kase Dikhen khubsurat Trending Sadiyon ke Sath
करवाचौथ सुहागिनों का खास त्योहार होता है। इस बार करवाचौथ 24 अक्टूबर को है। सुहागिन महिलाओं के लिए ये दिन बहुत खास होता है। अपने पति के लिए महिलाएं व्रत रखती हैं। शाम को चांद को देख कर पूजा करती हैं और फिर व्रत तोड़ती है। इन सब के दौरान महिलाएं करवाचौथ को सोलह श्रृंगार करती हैं। सुहाग की निशानी को पहन कर महिलाएं पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं। ऐसे में इस दिन के लिए महिलाएं काफी तैयारियाँ करती हैं। श्रृंगार में जबसे जरुरी होता है उनका आउटफिट। तो सबसे पहले ये जान लीजिए कि आजकल ट्रेंड में किस तरह की साड़ियां हैं। तो चलिए जानते है कि इस करवाचौथ पर बेहतरीन साड़ियों के आइडियाज के बारे में
कांजीवरम साड़ी (Karwa Chauth Kase Dikhen khubsurat Trending Sadiyon ke Sath)
अगर आपका बजट अच्छा है और आप कुछ ब्राइट पहनना चाहती हैं तो कांजीवरम साड़ी बेहतर विकल्प है। इसे पहनने के बाद इतना सुंदर लुक आएगा कि हर कोई आपको कॉम्प्लीमेंट देने पर मजबूर हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment