Saturday, October 23, 2021

Karwa Chauth Special Kalakand Recipe Kase Banaye करवा चौथ स्पेशल कलाकंद की रेसिपी

 Karwa Chauth Special Kalakand Recipe Kase Banaye करवा चौथ स्पेशल कलाकंद की रेसिपी




इस साल करवा चौथ 24 अक्टूबर को है। करवा चौथ का पर्व में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। वैसे तो करवा चौथ में महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिये पूरा दिन उपवास रखती हैं लेकिन शाम को चांद देखकर पूजा के बाद उपवास खोल देतीं हैं।

वहीं सुबह भी सूर्योदय के समय सरगी खाती हैं। सूर्योदय की सरगी हो या पूजा के बाद उपवास खोलाना हो तो मिठाई तो अखते ही है। ऐसे में महिलाएं करवा चौथ में घर पर ही मिठाई बनाइए। सरगी में मीठा खाकर उपवास रखे या शाम को व्रत खोलते समय खुद का और अपने पति का मुहं मीठा करवाइए। तो चलिए आज हम आपको करवा चौथ स्पेशल कलाकंद की रेसिपी बताते हैं।

No comments:

Post a Comment